विदेश मंत्रालय ने कहा- हमारे नागरिकों को आतंकवादी कहकर पाकिस्तान प्रोपेगेंडा न फैलाए

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार

पाकिस्तान के अधिकारियों ने 18 अक्टूबर को दो भारतीयों को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन भारतीयों पर अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश करने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए भारतीय प्रशांत (मध्यप्रदेश) और बारीलाल (तेलंगाना) हैं।दोनों भारतीय नागरिकों को पंजाब प्रांत के बहावलपुर में गिरफ्तार किया गया। इनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किया गया एक भारतीय, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है। पुलिस का दावा कि उसे पाकिस्तान में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए भेजा गया था।गलती से सीमा पार पहुंचे दो भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की तरह पेश करने पर, विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई है। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- पाकिस्तान इसे प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल न करे। हमारे नागरिक गलती से सीमा पार चले गए थे, उसकी जानकारी भी हमने ही पाकिस्तान को दी थी। ऐसे में भारतीय नागरिकों को हिरासत में लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान का दुष्प्रचार सहन नहीं किया जा सकता।दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- हमने पाकिस्तान सरकार से प्रशांत और बारीलाल नाम के भारतीय नागरिकों की तुरंत काउंसलर से मुलाकात की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान हमारी मांग पर ध्यान देगा।
रवीश कुमार ने कहा- 2017 में दो भारतीय गलती से पाकिस्तान चले गए थे। मई 2019 में हमने पाकिस्तान को पहला नोट लिखा था। हमने उन्हें राजनयिक मदद और सुरक्षा देने मांग की है। आशा है कि यह मामला सफलता पूर्वक हल हो जाएगा।

Add new comment

3 + 0 =