इंदौर में वैक्सीनेशन मानसून ऑफर:वैक्सीन लगवाने पर बस में फ्री सफर, जीतें फ्रिज- इडली मेकर और अन्य इनाम; आधे दिन की छुट्‌टी। 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इंदौर सहित मप्र में सोमवार से वैक्सीन महाअभियान की शुरुआत हो गई है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए कई संस्थाए सामने आई हैं। वैक्सीन लगवाने पर कई तरह के ऑफर भी उपलब्ध हैं। जैसे नवलखा बस स्टैंड पर यदि आप वैक्सीन लगवाते हैं तो सर्टिफिकेट दिखाकर आप आज प्रदेश के भीतर वहां से चलने वाली बसों में फ्री सफर कर सकते हैं। इसके अलावा सी - 21 स्थित माल में वैक्सीन लगाकर फ्रिज, इडली मेकर, मल्टी कुकर, आइसक्रीम कप, कैश कार्ड, फन गेमिंग कार्ड सहित कई आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। कलेक्टर ने सभी संस्थाओं से कहा है कि वैक्सीन लगवाने वालों को आधे दिन की छुट्‌टी दें।

Add new comment

2 + 0 =