CNI  ने  कोलकाता  Diocese  में  "द नेबर" नामक एक परियोजना शुरू की

 बिशप परितोष और कुछ लोग बिशप परितोष और कुछ लोग

चर्च ऑफ़ नॉर्थ इंडिया (CNI) ने  कोलकाता Diocese  में  "द नेबर" नामक एक परियोजना शुरू की है, जिसके तहत  जिन लोग की लॉकडाउन के कारण  जॉब चली गई उन्हें  वापस अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिल सकेगी । गुरुवार को इस परियोजना शुरू किया गया  इस परियोजना के माध्यम से 175 से अधिक परिवारों को मदद मिल रही है। इन परिवारों को  अपनी गृहस्थी चलाने के लिए पैसा, सामान, साइकिल या साइकिल वैन उपलब्ध कराई जा रही है।प्रत्येक परिवार को 10,000-15,000 रुपये और सामान मिल रहा है।कोलकाता डाईसस के सीएनआई  के बिशप परितोष कनिंग ने कहा “तालाबंदी और महामारी के कारण , कई घरों में भोजन नहीं था। नौकरियां खो गईं और लोगों को  नहीं पता था कि वे क्या करेंगे। हमने उनकी जरूरतों को पूरा करने और लोगों को भोजन, कपड़े और पैसे देने की कोशिश की, लेकिन हमने सोचा कि इन सब के बाद भी कैसे इनकी सहायता की जाए। इस लिए हमने ये परियोजना शुरू की हैं यदि परियोजना सफल रहीं , तो  इसे आगे भी जारी रख सकते हैं।"

Add new comment

16 + 4 =