Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
कोरोना से जंग
शहर समेत प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए इंदौर प्रशासन एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर चुका है। हालांकि, यह लाॅकडाउन सिर्फ रविवार को ही रहेगा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ दवाइयों और अस्पताल को खोलने की मंजूरी है। दूध की डिलीवरी भी केवल सुबह होगी। इसके अलावा, मेडिकल इमरजेंसी और बीमारियों से संबंधित मरीजों की आवाजाही पर छूट है। अन्य सभी तरह की आवाजाही और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस दौरान यदि कोई बहाना बनाकर बाहर निकला तो उसे पकड़कर अस्थाई जेल में भेज दिया जाएगा
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि यह देखने में आया है कि रविवार को बहुत ज्यादा कानून का उल्लंघन हो रहा है। इस कारण जनता के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। गृहमंत्री के साथ बैठक में यह तय किया गया था कि रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसी कड़ी में हम इंदौर में भी रविवार को कर्फ्यू लगाने जा रहे हैं। अति आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर कोई भी व्यक्ति यदि घर से बाहर निकला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान दवाई, अस्पताल खुले रहेंगे। दूध वितरण तो सुबह होगा, लेकिन शाम को इस पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा फल, सब्जी, ट्रांसपोर्ट, औद्योगिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी। यदि कोई दवाई या अन्य किसी प्रकार से बहाना बनाकर निकला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। अभी भी हमने अस्थाई जेल बना रखे हैं, उन्हें वहीं रखा जाएगा। इसे लेकर एक या दो दिन में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
बुधवार रात 45 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
बुधवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार 2295 सैंपलों की जांच की गई थी, इनमें से 45 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इंदौर जिले में अब तक 97482 सैंपलों की काेरोना जांच की जा चुकी है इनमें से 5043 सैंपल पॉजिटिव रहे। 255 मरीजों की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि 3903 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में 885 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
Add new comment