झारखंड के गरीबों की मदद करती काथलिक कलीसिया

रीँची महाधर्माध्यक्ष की अगुवाई में गरीबों के लिए राशन का वितरणरीँची महाधर्माध्यक्ष की अगुवाई में गरीबों के लिए राशन का वितरण

कोरोना वायरस महामारी के इस संकट घड़ी में शुक्रवार 19 जून को राँची महाधर्मप्रांत द्वारा राँची के जरुरतंद हरिजन, गरीब मुस्लिम और आदिवासी परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।
कोरोना वायरस महामारी के इस संकट घड़ी में झारखंड की काथलिक कलीसिया जरुरत मंदों की सहायता करती आ रही हैं। राँची महाधर्मप्रांत के सचिव फादर सुशील टोप्पो ने बताया कि शुक्रवार 19 जून को ख्रीस्त के पवित्र हृदय के पर्व के दिन राँची महाधर्मप्रांत की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया।

राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो के नेतृत्व में राँची के डोम कोचा बस्ती में हरिजन परिवारों के बीच तथा कडरु के काफूर बस्ती में जरुरतमंद मुस्लिम परिवारों के बीच और मुरहू के जरुरतमंद आदिवासियों के करीब 530 परिवारों की मदद करते हुए मानवीय प्रेम को ठोस रुप प्रकट किया गया।

यह उदार कार्य महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स और सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्करेन्हास की अगुवाई में किया गया। जिसमें स्थानीय नेताओं की भी महत्वपूर्ण हाथ रहा। राँची महाधर्मप्रांतीय युवासंघ के कुछ सदस्य, सेमिनरी के धर्मबंधुओं और स्थानीय प्रतिनिधि युवा भाईयों और बहनों के सहयोग से सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए राशन का वितरण किया गया।
 

Add new comment

1 + 10 =