कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इक्वाडोर को संत पापा की सहायता

लोम्बरदिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  लोम्बरदिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्रांसिस ने इक्वाडोर को कोरोना वायरस महामारी का सामना करने का प्रोत्साहन देते हुए दो श्वासयंत्र दान किये।

संत पापा द्वारा श्वासयंत्र दान करने की घोषणा, देश के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की वेबसाईट पर जारी की गई है, "वाटिकन के लिए इक्वाडोर के राजदूत जोश लुईस अलवारेज पालाचो ने प्रेरितिक राजदूतावास को सूचना दी है कि उपकरणों को वाटिकन से भेज दिया गया है और आनेवाले कुछ ही दिनों में यह देश में पहुँच जाएगा।"

संत पापा का सहयोग
"इक्वाडोर के स्वास्थ्यमंत्री द्वारा जारी आंकड़े में इस समय कोविड-19 के कुल 47,322 मामलों की पुष्टि की गई है जबकि 3,929 लोगों की मौत हो गई है।" सबसे प्रभावित क्षेत्र पाँच हैं – ग्वायास, मनाबी, पिकिंका, लोस रियोस और एल ओरो। इक्वाडोर में संत पापा फ्राँसिस का दान कोविड-19 महामारी के समय में विभिन्न देशों को प्रदान किये गये दानों का एक हिस्सा है। उदाहरण के लिए, 23 अप्रैल को, अपने नाम दिवस के अवसर पर संत पापा ने लेच्चे धर्मप्रांत के अस्पताल को दो श्वासयंत्र, रोमानिया को पाँच, स्पेन को तीन श्वासयंत्र एवं सुरक्षा किट प्रदान की थी। उसके बाद 18 अप्रैल को संत पापा ने सीरिया के लिए 10 एवं येरूसालेम के संत जोसेफ अस्पताल के लिए 3 श्वासयंत्र भेजे थे। साथ ही गाजा एवं बेतलेहेम के पवित्र परिवार अस्पताल के लिए डायग्नोस्टिक किट की आपूर्ति की थी।

इटली में कोविड-19 से सबसे प्रभावित क्षेत्र बेरगमो स्थित अस्पताल के लिए भी संत पापा ने अप्रैल के शुरू में 60 हजार यूरो प्रदान किया था जबकि अप्रैल के मध्य में उन्होंने उम्ब्रीया के वृद्धा आश्रम में मेडिकल आपूर्ति की थी।

अंततः संत पापा ने मिशन देशों की मदद हेतु परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी (पोम) के तत्कालिक फंड निर्माण को 7,50,000 डॉलर देकर सहयोग दिया था।

Add new comment

1 + 7 =