स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को कलीसिया द्वारा राहत

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मदद करती राँची कलीसिया  स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मदद करती राँची कलीसिया

राँची की काथलिक कलीसिया ने भारत की आजादी में अपनी कुर्वानी देनेवाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को राशन प्रदान कर राहत पहुँचायी।

 रोना वायरस महामारी के इस संकट की घड़ी में रोमन काथलिक कलीसिया के राँची महाधर्मप्रांत की ओर से जरूरतमंद लोगों को राशन एवं सुरक्षा किट प्रदान कर राहत देने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में 16 जून को महाधर्मप्रांत ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को संज्ञान में लिया और करकरा के स्वतंत्रता सेनानी हरिवंश टाना भगत के 76, सिलगाई के वीर बुधु भगत के 61 परिजनों और खक्सीटोली के अंदोलन में शामिल टाना भगत के 107 परिजनों को, उनके घर जाकर राहत सामग्री एवं सुरक्षा किट देकर मानवता का परिचय दिया गया।

साथ ही साथ, मांडर कन्द्री में 30 परिवारों, मांडर सिलगाई में स्वतंत्रता सेनानियों के 65 परिवारों, जाम टोली में 55 परिवारों, लोयो में 178 और बुढ़ा खुखरा में 70 परिवारों को भी, जाति धर्म का भेदभाव किये बिना महामारी के इस संकट पूर्ण समय में राहत देने की कोशिश की गई।

राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस.जे. ने कहा कि हम एक ही भगवान की संतान हैं और हमारा मानव धर्म हमें सिखलाता है कि हम एक-दूसरे से प्रेम करें और इस इस संकट के समय में जिनके पास जरूरत से अधिक है वे दूसरे लोगों की मदद करें।

पद्मश्री सिमोन उराँव (मिंज) ने कहा कि इस समय गाँव के किसान बहुत परेशान हैं क्योंकि फसल तो खेत में है सब्जी का उचित मूल्य हीं मिल रहा है ऐसे समय में कलीसिया का सामने आना और खुलकर मदद करना सराहनीय कार्य है।

राँची के सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्करेनहास एस. एफ. एक्स. ने कहा कि कलीसिया राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए उन लोगों को नहीं भूल सकती जिनके परिवार के पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी मदद करना हमारा फर्ज है।

इस कार्य को सम्पन्न करने में राँची महाधर्मप्रांत के युवा संघ, सेमिनरी के धर्मबंधु एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने अपना योगदान दिया और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया।

Add new comment

10 + 9 =