वाटिकन के दो पदों पर महिलाओं की नियुक्ति

संत पेत्रुस प्रांगण में उपस्थित विश्वासी संत पेत्रुस प्रांगण में उपस्थित विश्वासी

संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को वाटिकन में दो महिलाओं को आधिकारिक पदों पर नियुक्त किया।

 संत पापा ने डॉ. रफायला भिनचेंती को वाटिकन प्रेरितिक पुस्तकालय के प्रमुख एवं प्रो. अंतोनेल्ला शियारोने अलीब्रांदी को वितीय सूचना विभाग के प्राधिकरण बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि दी गई है। कहा गया है कि संत पापा ने डॉ. रफायला भिनचेंती को वाटिकन प्रेरितिक लाईब्ररी का प्रमुख नियुक्त किया है। डॉ. भिनचेंती पहले लाईब्रेरी में सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रही थी।

वित्तीय सूचना प्राधिकरण अधिकारी
संत पापा ने प्रोफेसर अंतोनेल्ला शियारोने अलिब्रांदी को वित्तीय सूचना प्राधिकरण प्रबंध बोर्ड (एआईएफ) का सदस्य नियुक्त किया है। एआईएफ काले धन को वैध बनाने और आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए काम करता है।

प्रोफेसर अलिब्रांदी, इटली के मिलान शहर स्थित काथलिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ द सेक्रेड हार्ट में प्रोफेसर हैं। वे मिलान बार एसोसिएशन, अर्थशास्त्र और विधि प्रोफेसरों के संघ के अध्यक्ष और काथलिक न्यायविदों के संघ के सदस्य भी हैं।

Add new comment

5 + 11 =