राँची महाधर्माप्रांत ने सुरक्षा उपकरण देकर मीडियाकर्मियों का हौसला बढ़ाया

मीडियाकर्मियों के साथ राँची महाधर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष मीडियाकर्मियों के साथ राँची महाधर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष

रिक्शा चालक जैसे लाचार लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान कर राहत देने के बाद, राँची महाधर्मप्रांत ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान कर, उनके कार्यों को सहयोग एवं सम्मान प्रदान किया।

राँची काथलिक कलीसिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न अखबारों के सैंकड़ों मीडियाकर्मियों को सुरक्षा सामग्री प्रदान किये गये। सुरक्षा उपकरणों में मीडियाकर्मियों को हाथ के दस्ताने, मास्क, सनिटाईजर एवं साबुन प्रदान किये गये। इनका वितरण राँची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस.जे एवं सहायक धर्माध्यक्ष थेओदोर मस्करेनहास एसएफएक्स के द्वारा किया गया।

महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स ने मीडियाकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के समय, उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर, लोगों को एक-दूसरे से जोड़ा और संक्रमण की ताजा जानकारी दी। कोरोना वायरस से देशभर में इस समय करीब 2 लाख 76 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "मीडियाकर्मी लाचार विभागों में से एक है जिन्हें बाहर जाना और वृहद समाज की आवश्यकता अनुसार, बीमारी से संक्रमित होने के बड़े खतरे के सामने प्रस्तुत होना पड़ता है।"

झारखंड में कोविड-19 से संक्रमण तेजी से फैल रहा है जब राज्य में तालाबंदी खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है तथा प्रवासी अन्य राज्यों से अपने घर वापस आ रहे हैं, राज्य भर में करीब 1415 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं।

राँची महाधर्मप्रांत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दैनिक भास्कर, प्रभात खबर, खबर मंत्रा, दैनिक जागरण, हिन्दूस्तान टाईम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, न्यूज 18 और इंनेक्सट आदि समाचार पत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिन्हें सुरक्षा सामग्रियाँ प्रदान की गईं।

महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता ने बतलाया कि इसके अलावे राँची कलीसिया के पास 800 स्वच्छता किट तैयार हैं जिसको आनेवाले दिनों में, वह दूसरे पत्रकारों के बीच वितरण करेगी।

महाधर्मप्रांत ने इससे पहले, पुलिसकर्मियों एवं परिवाहन पुलिस को सुरक्षा उपकरण प्रदान किये थे जिन्हें कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए तालाबंदी में तैनात किया गया था।

Add new comment

3 + 0 =