पवित्र आत्मा के वरदानों को साझा करें, संत पापा

प्रतीकात्मक तस्वीरप्रतीकात्मक तस्वीर

सोमवार 1 जून को संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर सभी ख्रीस्तियों से पवित्र आत्मा के वरदानों को साझा करने का आह्वान किया। काथलिक कलीसिया पेंतेकोस्त का महापर्व मनाने के बाद समान्य पूजन विधि पंचांग में प्रवेश करती है। पेंतेकोस्त के दिन हम पवित्र आत्मा के वरदानों को गहण करते और उनके मार्गदर्शन में जीवन बिताने के लिए प्रेरित होते हैं। इसी संदर्भ में संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर सभी विश्वासियों को पवित्र आत्मा के वरदानों को साझा करने हेतु प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा, ʺपवित्र आत्मा हमें विश्वास दिलाता है कि हम अकेले नहीं हैं, ईश्वर हमें संभालते हैं। प्रिय दोस्तों, पवित्र आत्मा से हमें जो उपहार प्राप्त हुआ है उसे हमें दूसरों को देना चाहिए। हम आत्मा की सांत्वना, ईश्वर की निकटता को साझा करने के लिए बुलाये गये हैं।ʺ

Add new comment

1 + 0 =