प्रकृति की देखभाल जीवनशैली का हिस्सा है, पोप

लम्पेदूसा में एक शरणार्थी का आलिंगन करते संत पापा फ्राँसिसलम्पेदूसा में एक शरणार्थी का आलिंगन करते संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर पृथ्वी की देखभाल हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयासों को प्रोत्साहन दिया।

विश्वभर में इस सप्ताह को लौदातो सी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। प्रेरितिक विश्व पत्र लौदातो सी को संत पापा फ्राँसिस ने पाँच साल पहले प्रकाशित किया था और प्रकृति की देखभाल करने का आह्वान किया था। सृष्टि का हर वनस्पति और जीव जन्तु अनुठा है किन्तु ईश्वर ने मनुष्य को उन सबसे श्रेष्ठ बनाया है।

संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट प्रेषित कर पृथ्वी की देखभाल हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयासों को प्रोत्साहन दिया।

उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, "प्रार्थना के स्त्री और पुरूष मौलिक सच्चाई की रक्षा करते हैं। वे सभी को बतलाते हैं कि यह जीवन, थकान, परेशानी और कठिनाई भरे दिनों में भी कृपा से भरा है जो हमें विस्मित करता है। इस जीवन की हमेशा बचाव और सुरक्षा की जानी चाहिए।"

Add new comment

1 + 0 =