कोविड-19 के साथ भूख, युदध व अशिक्षा की महामारी भी दूर हो

संत पापा फ्राँसिससंत पापा फ्राँसिस

 संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 14 मई को एक ट्वीट संदेश प्रकाशित कर प्रार्थना, उपवास एवं भलाई के कार्य करने का प्रोत्साहन दिया। उन्होंने संदेश में कहा, "हम सभी, हर धार्मिक परम्परा के भाई और बहन, आजमानव बंधुत्व के लिए उच्च समिति के आह्वान पर प्रार्थना, उपवास एवं प्रायश्चित दिवस हेतु एकजुट हों।"

दूसरे संदेश में संत पापा ने कहा, "ईश्वर हम पर दया करे और इस त्रासदी को समाप्त कर दे, इस महामारी और साथ ही साथ, भूख, युदध और बच्चों की अशिक्षा की महामारी को भी। इसकी खोज हम भाई और बहन के रूप में हरेकजन मिलकर करें।"      

Add new comment

7 + 13 =