Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
लॉकडाउन / पुलिस से बच गए, कैमरे से बचना मुश्किल, पुलिस के वाहन में लगी तीसरी आंख
Monday, May 04, 2020
कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। इसके बाद भी लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए यहां के उद्योगपतियों ने पुलिस के वाहन में कैमरे लगा दिए हैं, ताकि जो पुलिस के वाहन को देखकर भाग जाएं, वे कैमरे से पकड़ में आ जाएं।
पुलिस के वाहन को देखकर भाग जाते हैं
कोरोना के खिलाफ डॉक्टर्स के बाद पुलिस ने सबसे कठिन समय में है। वह दिन-रात एक कर लोगों को घर पर रहने की सलाह देती है। लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं। इसलिए शहर के युवा उद्योगपतियों रवि कोरडिया, योगी पटेल, गौरव कासुंद्रा ने पुलिस के 5 वाहनों पर डिजिटल कैमरा लगवा दिया है। इससे लोग पुलिस को देखकर भागने वाले कैमरे में कैद हो जाएंगे। ताकि उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
Add new comment