14 मई को एक दिवसीय उपवास, प्रार्थना एवं दान

अबू धाबी में मुसलमानों से मुलाकात करते संत पापा अबू धाबी में मुसलमानों से मुलाकात करते संत पापा

मानव बंधुत्व पर दस्तावेज के उद्देश्यों को पूरा करने के प्रयास के रूप में, मानव बंधुत्व पर उच्च समिति सुझाव देते हुए घोषणा करती है कि 14 मई 2020 को एक दिवसीय उपवास, प्रार्थना, दया के कार्य एवं समस्त मावन जाति की अच्छाई के लिए निवेदन का दिन रखा जाए। समिति सभी धर्मों के धर्मगुरूओं एवं दुनिया भर के लोगों को निमंत्रण देती है कि वे मानवता के खातिर इस आह्वान का प्रत्युत्तर दें और एक साथ सर्वशक्तिमान ईश्वर से समस्त विश्व की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें, हमें इस महामारी से निपटने में मदद दें, हमें सुरक्षा, स्थिरता, सुस्वस्थ और समृद्ध बने रहने में सहायता दें ताकि जब यह महामारी समाप्त हो जाए, तब यह विश्व मानवता एवं भाईचारा के लिए पहले से अधिक बेहतर स्थान बन जाए।  

मानव बंधुत्व के लिए उच्च समिति की स्थापना 2019 में, मानव बंधुत्व पर दस्तावेज पर संत पापा फ्राँसिस एवं अल अजहर के ग्रैंड इमाम शेख अहमद एल तायेब द्वारा हस्ताक्षर करने के बाद हुई है।

Add new comment

11 + 8 =