29 अपैल का संत पापा का ट्वीट संदेश

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

संत पापा ने बुधवार को तीन ट्वीट कर सभी ख्रीस्तियों को यूरोप की एकता के लिए प्रार्थना करने को कहा। ईश्वर से सरलता और विनम्रता के साथ अपने पापों को स्वीकार करने हेतु प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित किया और धन्य वचन को दिव्य खुशी का स्रोत बताते हुए सभी ख्रीस्तियों को धन्य वचनों के अनुसार जीवन जीने हेतु प्रेरित किया। काथलिक कलीसिया आज इटली एवं यूरोप की संरक्षिका और कलीसिया की धर्माचर्या, सिएना की संत काथरीना का त्योहार मनाती है। इस दिन संत पापा ने ट्वीट कर सभी ख्रीस्तियों को संत काथरीना की मध्यस्ता से यूरोपीय संघ की एकता के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया।

1ट्वीट
ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा,ʺकलीसिया की धर्माचर्या और यूरोप की संरक्षिका सिएना की संत काथरीना के पर्व दिवस पर आइए, हम यूरोप की एकता के लिए, यूरोपीय संघ की एकता के लिए प्रार्थना करें,जिससे कि हम सभी भाइयों-बहनों के रूप में एक साथ आगे बढ़ सकें।ʺ

2 ट्वीट
जब हम पापस्वीकार संस्कार ग्रहण करने जाते हैं तो हमारा मनोभाव किस तरह का हो? संत पापा ने ट्वीट कर इसके बारे समझाया है।

संदेश में उन्होंने लिखा,ʺजब हम पापस्वीकार करने जाते हैं तो हमें अमूर्त नहीं बल्कि ठोस और बच्चों की तरह सरल होना चाहिए। "मैंने यह और यह गुनाह किया है इस वजह से मैं पापी हूँ और मैं शर्मिंदा हूँ।अपने गुनाहों को ठोस रुप में प्रकट करने से मैं गंभीरता से अपने पापों को स्वीकार करता हूँ।ʺ

3 ट्वीट
संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह में धन्य वचनों पर आधारित धर्मशिक्षा प्रदान की। संत पापा ने ट्वीट कर धन्य वचन को दिव्य खुशी का स्रोत बताते हुए सभी ख्रीस्तियों को धन्य वचनों के अनुसार जीवन जीने हेतु प्रेरित किया।

संदेश में संत पापा ने लिखा, ʺहमारी दीन-हीनता, शोक, नम्रता, पवित्रता हेतु प्यास, करूणा, दिल की पवित्रता और मेल-मिलाप के कार्य हमें ख्रीस्त के लिए अत्याचार सहने हेतु अग्रसर करते हैं, लेकिन यह अत्याचार अंततः हमारे लिए स्वर्ग में खुशी और महान उपहार का कारण बनता है।ʺ

Add new comment

13 + 2 =