इंदौर में 6 दिन में 127 जनाजे का सच

मच्छी बाजार की इसी गली में आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की डिलेवरी की गई।मच्छी बाजार की इसी गली में आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की डिलेवरी की गई।

मच्छी बाजार, बंबई बाजार जैसे कोरोना प्रभावित इलाकों में अचानक बड़ी संख्या में लाखों के ऑक्सीजन जनरेटर, मास्क, पीपीई किट, कोरोना के लक्षणों का इलाज करने वाली हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन जैसी दवाइयां खरीदी जा रही हैं। यही नहीं, इन इलाकों में चोरी-छिपे इलाज किया जा रहा है और मौतें भी हो रही हैं। मेडिकल उपकरणों की खरीदी और डिलीवरी भी चोरी-छिपे की जा रही है। डिलीवरी लेने के लिए जो गाड़ी आ रही है, उसके पास खाद्य सामग्री वितरण के लिए जारी किया गया कर्फ्यू पास मिला है। इन मशीनों और दवाओं के सप्लायर को भुगतान मुंबई की एक कुरियर कंपनी के खाते से किया जा रहा है। भास्कर स्टिंग में यह खुलासा हुआ है। इन्हीं इलाकों से अप्रैल के शुरुआती छह दिनों में 127 और 12 अप्रैल तक कुल 227 जनाजे उठ चुके हैं। हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर के लिए यह गंभीर और चिंता का विषय है। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह मेडिकल इक्विपमेंट सप्लायर से पिछले एक महीने में सप्लाय किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और बायपेप मशीनों की सूची ले। ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाय कहां हो रही है, इस पर भी निगाह रखी जाए।  

Add new comment

6 + 6 =