सच्चा आनन्द मात्र खुश होने में नहीं

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट संदेश में सच्चे आनन्द पर प्रकाश डाला।
उन्होंने संदेश में लिखा, "आज का सुसमाचार पाठ मेरे पसंददीदा पाठो में से एक है। उनके  आनन्द ने उन्हें विश्वास करने से रोक दिया। आनन्द से भर जाना, प्रसन्नता या सकारात्मक होना मात्र नहीं हैं यह कुछ और है। इसका अर्थ है सांत्वना एवं प्रभु की उपस्थिति से भर जाना है।"

Add new comment

11 + 0 =