संत पापा ने 13 अप्रैल को ट्वीट किया

स्पेन के स्वास्थ्यकर्मी अपने मृत सहकर्मी को अंतिम विदाई देते हुएस्पेन के स्वास्थ्यकर्मी अपने मृत सहकर्मी को अंतिम विदाई देते हुए

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विश्व भर के देश जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। विश्व में कोरोना वायरस से 16 लाख से अधिक लोगों के संक्रमित होने की सूचना है और मौतों की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई है। इस जंग को जीतने के लिए संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट कर सभी विश्वासियों को प्रार्थना करने हेतु आमंत्रित किया।

1ट्वीट
संत पापा ने संदेश में लिखा, ʺहम आज के शासकों, वैज्ञानिकों, राजनेताओं के लिए प्रार्थना करते हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी से और उसके कुप्रभाव से बाहर निकलने के तरीके का अध्ययन करना शुरू कर दिया है, कि वे सही रास्ता ढूँढ सकें जो हमेशा लोगों के पक्ष में हो।ʺ

2 ट्वीट
कोरोना महामारी को समाप्त करने हेतु हमारे पास दो विकल्प हैं।

इन दो विकल्पों को इंगित करते हुए संत पापा ने ट्वीट में लिखा, ʺहम या तो लोगों के उत्थान में अपना जीवन दांव पर लगा देंगे या उस रुपये के देवता के लिए होगी, जहाँ भुखमरी, गुलामी, युद्ध, हथियारों के कारखाने तथा शिक्षा से वंचित बच्चे होंगे।ʺ  

3 ट्वीट
संत पापा ने तीसरे ट्वीट में लिखा, ʺआज के सुसमाचार(मत्ती 28, 8-15) में हम सुनते हैं कि महिलाओं ने चेलों के समक्ष येसु के पुनरुत्थान की घोषणा की। आज मैं उन सभी महिलाओं को याद करना चाहूंगा, जो इस स्वास्थ्य संकट के दौरान दूसरों की देखभाल करने में लगी हुई हैं।ʺ

Add new comment

15 + 2 =