संत पापा ने इस्राएल के राष्ट्रपति को पास्का की शुभकामनाएँ दी

इस्राएल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन के साथ संत पापा फ्राँसिसइस्राएल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन के साथ संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने इस्राएल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन को पास्का पर्व की शुभकामनाएँ अर्पित की। बुधवार को यहूदी पास्का पर्व के सुअवसर पर टेलीफोन से सम्पर्क कर संत पापा फ्राँसिस ने इस्राएल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन को पर्व की शुभकामनाएँ दी तथा इन दिनों पास्का पर्व मना रहे सभी यहूदी भाई-बहनों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त किया।राष्ट्रपति रूवेन ने अपनी ओर से संत पापा को उनके महत्वपूर्ण संदेश और सेमीवाद के खिलाफ उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इच्छा जाहिर की कि इस कोरोना वायरस महामारी के समय भी सेमीवाद के खिलाफ, कलीसिया उनका समर्थन करती रहे, जब असहिष्णु कार्यों में वृद्धि हुई है।

Add new comment

6 + 0 =