अब तक 403 केस: मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- जमातियों के कारण पुलिसकर्मियों में कोरोना फैला; अब छोटे शहरों में संक्रमण का खतरा बढ़ा

प्रतीकात्मक तस्वीर  प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 403 हो चुकी है। इनमें 31 मरीजों की मौत गई। भोपाल और इंदौर में के बाद अब कोरोना छोटे शहरों में पैर पसार रहा है। दो दिनों में छोटे शहरों में करीब 24 केस सामने आए। आशंका है कि इन शहरों में सैंपल जांच का दायरा बढ़ने पर नए मरीज सामने आएंगे। छोटे शहरों में अभी जो संक्रमित मरीज मिले हैं, वे बीते 15 दिन में जमातियों के संपर्क में आए थे। यानी जमातियों ने यहां वायरस के करियर का काम किया। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कई जगह सिर्फ तब्लीगी जमातियों के कारण संक्रमण फैला। उनकी पहचान करने और अस्पताल पहुंचाने में ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए। अब भी कुछ जमाती इधर-उधर छिपे हैं। शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। इंदौर और भोपाल में में मरीजों की संख्या और इनके पड़ोसी जिलों में नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद भोपाल, इंदौर और उज्जैन की सीमाओं को सील करने के आदेश दिए गए हैं। 16 दिन से चले आ रहे लॉकडाउन से लोगों को जरूरत के सामान की दिक्कत आने लगी है। पूरे प्रदेश में लोगों को जरूरत का सामान नहीं मिल रहा है, लोग परेशान हैं। सरकार के जरूरी सामान की आपूर्ति में कमी नहीं होने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

Add new comment

1 + 0 =