Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
जम्मू-कश्मीर / कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम स्थित मंजगाम में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुलगाम जिले के हर्दमनगुरी बटपोरा में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सेना के राष्ट्रीय राइफल्स ने उन्हें पकड़ने का आपरेशन शुरू किया। मौके पर पहुंचते ही झाड़ियों में छुपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें आतंकी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, इन आतंकियों ने हाल ही में 3 नागरिकों की हत्या की थी।इससे पहले 15 मार्च को अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया। आतंकी वटरीग्राम गांव के एक घर में थे। वे यहां बाथरूम में गड्ढा खोदकर छिपे थे। सुरक्षाबलों ने के पहुंचने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने बाथरूम में घुसकर ही आतंकियों का एनकाउंटर किया। इसी दिन सोपोर में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पिस्तौल, मैगजीन और बुलेट्स भी जब्त की गई थीं।
Add new comment