ऑटिस्टिक बच्चों के लिए सन्त पापा ने की प्रार्थना

अन्य प्रकार से सक्षम बच्चों के लिये कोविद-19 के दौर में वरचुअल क्लास, साओ पाओलो, ब्राज़ील  अन्य प्रकार से सक्षम बच्चों के लिये कोविद-19 के दौर में वरचुअल क्लास, साओ पाओलो, ब्राज़ील

विश्व में 02 अप्रैल को मनाये जानेवाले विश्व ऑटिज़म जागरुकता दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्राँसिस ने ऑटिज़म के शिकार बने विश्व के समस्त बच्चों तथा भिन्न प्रकार से सक्षम लोगों परिवारों के लिये प्रार्थना की। विश्व में 02 अप्रैल को मनाये जानेवाले विश्व ऑटिज़म जागरुकता दिवस के उपलक्ष्य में सन्त पापा फ्राँसिस ने ऑटिज़म के शिकार बने विश्व के समस्त बच्चों तथा भिन्न प्रकार से सक्षम लोगों परिवारों के लिये प्रार्थना की।

ऑटिस्टिक, विकलांग और उनके परिवार
एक ट्वीट सन्देश में गुरुवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने सभी को ऑटिस्टिक बच्चों एवं उनके परिजनों के लिये प्रार्थना हेतु आमंत्रित करते हुए कहा, हम सब मिलकर ऑटिस्टिक बच्चों एवं विकलांग व्यक्तियों की मदद करनेवाले उनके परिवारों के लिये प्रार्थना करें जो इस संकटपूर्ण समय में अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

Add new comment

5 + 1 =