संत मदर तेरेसा से जरूरतमंद लोगों के लिए प्रार्थना

संत मदर तेरेसा संत मदर तेरेसा

संत पापा फ्राँसिस ने विभिन्न जरूरतमंद लोगों के लिए संत मदर तेरेसा की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने 2 अप्रैल के ट्वीट संदेश में लिखा, “इन दिनों की पीड़ा एवं उदासी, समाज की कई छिपी समस्याओं को प्रकट कर रही है। हम कलकत्ता की संत मदर तेरेसा से प्रार्थना करें कि वे हममें उन लोगों के प्रति सामीप्य की भावना उत्पन्न करे जो सामान्य जीवन में छिपे हुए  रहते हैं, जैसे कि आवासहीन लोग।”संत पापा ने अपने दूसरे ट्वीट संदेश में लिखा, “हमारा ख्रीस्तीय अस्तित्व हमारे पिता अब्राहम के समान हो, चुने जाने के प्रति सजग, एक प्रतिज्ञा की ओर खुशी से बढ़ते हुए और विधान का पालन करने में विश्वस्त।”अपने तीसरे ट्वीट संदेश में संत पापा ने लिखा, “आइये, हम इन दिनों परिवारों में बच्चों, आत्मकेंद्रण एवं विकलांग लोगों के कारण झेली जा रही कठिनाइयों के लिए एक साथ प्रार्थना करें।”

Add new comment

6 + 4 =