ईश्वर का आशीर्वाद और सांत्वना का आलिंगन आपको मिले, संत पापा

संत पापा फ्राँसिससंत पापा फ्राँसिस

ट्वीट प्रेषितकर कर संत पापा ने सभी ख्रीस्तियों से अपनी परेशानियों और दुःखों को प्रभु के चरणों में अर्पित करने हेतु प्रेरित किया।संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर में स्थानीय समय अनुसार संध्या छः बजे वैश्विक महामारी से विश्व की रक्षा करने हेतु एक विशेष प्रार्थना की अगुवाई की। इसी के मद्देनजर उन्होंने दो ट्वीट किये।पहले ट्वीट में संत पापा ने लिखा,"रोम और पूरी दुनिया को गले लगाने वाले संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण से, ईश्वर का आशीर्वाद और सांत्वना का आलिंगन आपको मिले।"दूसरे ट्वीट में संत पापा ने लिखा, "प्रभु आप हमें तूफान की दया पर नहीं छोड़ेंगे। हमें फिर से कहें: "डरो मत" (मत्ती, 28: 5) और हम पेत्रुस के साथ मिलकर, "हमारी सारी चिंताओं को आप पर डालते हैं, क्योंकि आप हमारी परवाह करते हैं।" (सीएफ 1 पेत्रुस 5:7)

Add new comment

4 + 1 =