डर के समय में संत पापा की सलाह

वाटिकन के गेट पर स्वीस गार्ड  (AFP or licensors)वाटिकन के गेट पर स्वीस गार्ड (AFP or licensors

संत पापा फ्राँसिस ने 26 मार्च को डर पर विजय पाने के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया।उन्होंने एक ट्वीट प्रकाशित कर कहा, “इन दिनों के अत्यधिक दुःख में, डर भी बहुत ज्यादा है। बुजूर्गों का डर जो अकेले हैं, काम करने वालों का डर, जिनकी नौकरी पक्की नहीं है...हम प्रत्येक का डर। हम प्रभु से एक साथ प्रार्थना करें कि वे हमें भरोसा करने एवं डर पर विजय पाने में मदद दें।”

मेरी देवमूर्तियाँ                                
संत पापा ने आज के अपने दूसरे ट्वीट संदेश में लिखा, “आज हमें अपने आप से यह सवाल करना चाहिए, वे कौन-सी देवमूर्तियाँ हैं जिनको मैंने अपने हृदय में रखा है। मैं उन्हें कहाँ छिपाता हूँ हम अपनी देवमूतियों को पहचानने के लिए प्रभु से कृपा की याचना करें। यदि हम उन्हें पूरी तरह दूर नहीं कर पाते हैं तो भी कम से कम हम उन्हें दरकिनार कर सकें।”

Add new comment

3 + 16 =