आज 12 बजे महामारी के खिलाफ प्रार्थना में सभी ख्रीस्तीय एकजुट

संत पापा फ्राँसिस  (AFP or licensors)संत पापा फ्राँसिस (AFP or licensors)

संत पापा की अगुवाई में सभी ख्रीस्तियों ने एकजुट होकर वैश्विक महामारी के खिलाफ "हे पिता हमारे" प्रार्थना का पाठ किया।संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 25 मार्च दोपहर 12 बजे "हे हमारे पिता" प्रार्थना का पाठ करने से पहले सभी विश्वासियों को संबोधित किया।संत पापा ने कहा, "प्रिय भाइयों और बहनों, आज हम, दुनिया के सभी ख्रीस्तीय, पिता ईश्वर के पास एक साथ मिलकर प्रभु येसु की सिखाई प्रार्थना का पाठ करने हेतु एकत्रित हुए हैं। आत्मविश्वास से भरे बच्चों के रूप में हम पिता की ओर मुड़ें। हम इस प्रार्थना को हर दिन करते हैं, दिन में कई बार करते हैं, लेकिन अभी हम कोरोना वायरस महामारी से जूझती मानवता के लिए पिता ईश्वर की दया चाहते हैं। विश्वभर की कलीसियाएँ और विभिन्न समुदाय के हर उम्र के ख्रीस्तीय, हम सभी इस प्रार्थना को अपनी भाषा में अपने-अपने स्थानों में एक साथ करें।"  "आइए, हम बीमारों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और उनकी मदद करने वालों के लिए, अधिकारियों, कानून प्रवर्तकों, स्वयंसेवकों और हमारे समुदायों के मंत्रियों के लिए प्रार्थना करें।"आज हम में से कई, "प्रभु के शरीरधारण का संदेश त्योहार" मनाते हैं, माता मरियम ने दीनतापूर्वक ईश्वर की योजना को स्वीकार करते हुए ईश्वर के पुत्र को इस दुनिया में लाया। हम भी पूर्ण विश्वास के साथ अपने आप को ईश्वर के हाथों में सौंपते हैं तथा एक दिल और एक आत्मा के साथ प्रार्थना करते हैं।"इतना कहने के बाद संत पापा ने "हे हमारे पिता" प्रार्थना का पाठ किया।

Add new comment

1 + 3 =