भारतियों के नाम वाटिकन ने भेजा दीपावली सन्देश

वाटिकन ने विश्व के समस्त हिन्दू धर्मानुयायियों को, 14 नवम्बर को मनाये जाने वाले, दीपावली महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। "ख्रीस्तीय और हिंदू: कोविद-19 महामारी और उसके परे भी सकारात्मकता एवं आशा को पुन: प्रज्वलित करें" ...
वाटिकन ने विश्व के समस्त हिन्दू धर्मानुयायियों को, 14 नवम्बर को मनाये जाने वाले, दीपावली महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। "ख्रीस्तीय और हिंदू: कोरोना महामारी और उसके परे भी सकारात्मकता एवं आशा को पुन: प्रज्वलित करें" शीर्षक से 06 नवम्बर को वाटिकन स्थित अन्तरधार्मिक परिसम्वाद सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद ने दीपावली सन्देश की प्रकाशना की।     

परमधर्मपीठ के उक्त परिषद द्वारा प्रकाशित सन्देश में आशा व्यक्त की गई है कि यह महापर्व भय, उत्कंठा और चिंता के हर बादल को दूर करे तथा सबके हृदयों को मैत्री, उदारता और एकात्मता के प्रकाश से भर दे!

दुखद स्थितियों में भी विश्वास  :- सन्देश में कहा गया कि वर्तमान महामारी और इसके कारण दैनिक जीवन, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और धार्मिक गतिविधियों पर पड़े गम्भीर प्रभावों की दुखद स्थितियों में निर्भीक से निर्भीक आशा एवं सकारात्मकता भी बिखर सकती है। तथापि, ईश्वर के विधान पर पूर्ण भरोसा ही हमें आशावादी बने रहने और समाजों के बीच पुनः आशा जगाने के लिये प्रेरित करता है। 

एकात्मता पर बल :- कहा गया कि महामारी से विश्व भर में उत्पन्न अभूतपूर्व पीड़ा और लॉकडाउन से जन-जीवन के बाधित होने के बावजूद भी इसने हमारे सोचने और जीने के तौर-तरीकों में कई सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं तथा हमारे समुदायों को, एकात्मता एवं उत्कंठा के भाव से, पीड़ितों एवं ज़रूरतमन्दों के लिये दया और करुणा के कार्यों में एकजुट किया है। सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों को उद्धृत कर कहा गयाः "एकात्मता आज वह मार्ग है जो महामारी के परे दुनिया की ओर, हमारी अन्तर-वैयक्तिक एवं सामाजिक बुराइयों से स्वस्थ होने की ओर, तथा बेहतर ढंग से संकट से बाहर आने के तरीके की ओर ले जायेगा।"

Add new comment

2 + 3 =