दया की अथक कार्यकर्ता, संत मदर तेरेसा।

संत मदर तेरेसा ने कोलकाता की गलियों में पड़े असहाय, बेघर और मरणासन्न लोगों की सेवा में और उनके बीच निस्वार्थ भाव से ईश्वर के प्रेम को बांटने में अपना पूरा जीवन अर्पित किया। पूरी दुनिया में वे "गरीबों की माँ" के रुप में जानी जाती हैं।

काथलिक कलीसिया 5 सितम्बर को कोलकाता की संत मदर तेरेसा की विशेष याद करती है। "दया की मूरत" संत मदर तेरेसा के पर्व दिवस पर पोप फ्राँसिस ने ट्वीट कर सभी को उदार कार्यो को करने हेतु प्रेरित किया।  

संदेश में उन्होंने लिखा, ʺसंत मदर तेरेसा, दया की अथक कार्यकर्ता, हमारे लिए प्रार्थना कीजिए, ताकि हम भी कृतज्ञ प्रेम से प्रेरित होकर भाषा, संस्कृति, जाति या धर्म का भेद किया बिना सभी की सेवा कर सकें।ʺ  

Add new comment

4 + 5 =