संत पापा ने परिवारों के लिए प्रार्थना की

 भारतीय परिवार भारतीय परिवार

21 मार्च के ट्वीट संदेश में संत पापा ने लिखा, आज हम परिवारों की याद करें जो घर से बाहर नहीं निकल सकते ताकि वे एक-दूसरे के साथ रहना एवं इस समय के संकट से ऊपर उठना सीख सकें। आज हम एक साथ परिवारों में शांति एवं रचनात्मकता के लिए प्रार्थना करें। विदित हो कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए विश्व के विभिन्न देशों में लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वे अपने घर में रहें और भीड़ में जाने से बचें।    

Add new comment

18 + 2 =