संकट काल का सामना एकजुट होकर करने के लिए संत पापा की प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस

महामारी के इस संकट काल का सामना एकजुट रहकर ही किया जा सकता है। संत पापा ने एक ट्वीट प्रेषित कर एकता के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया।
उन्होंने ट्वीट संदेश में लिखा, “आइये, हम एक साथ प्रार्थना करें ताकि प्रभु हमारे बीच, एकता की कृपा प्रदान करें। इस कठिन समय में वे हमें एकजुटता की खोज करने की कृपा दें जो हमें एक साथ लाता एवं एकता जो किसी भी प्रकार के विभाजन से बढ़कर है।”दूसरे ट्वीट संदेश में उन्होंने वफादार बने रहने हेतु प्रेरित किया। ट्वीट संदेश में उन्होंने लिखा, “पश्चाताप करने का अर्थ है निष्ठा की ओर लौटना। आज हम हमारी सुरक्षा से परे देखने और कब्र के सामने एवं अपनी कल्पनाओं को ध्वस्त होते देखने पर भी विश्वस्त बने रहने की कृपा के लिए प्रार्थना करें। विश्वस्त बने रहना आसान नहीं है। प्रभु हमे वफादार बनाये रखे।”
अपने तीसरे ट्वीट संदेश में संत पापा ने आशा बनाये रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने लिखा, “येसु का पुनरूत्थान हमें दर्शाता है कि मौत नहीं किन्तु जीवन अंतिम शब्द है। ख्रीस्त जी उठे हैं अतः हमारे अस्तित्व की हर घटना को सकात्मक दृष्टिकोण से देखना संभव है, यहाँ तक कि सबसे कठिन एवं चिंता और परेशानियों से भरे समय को भी।”

Add new comment

2 + 14 =