रोम के आवसहीन लोगों के लिए संत पापा की ओर से एम्बुलेंस की सुविधा

एम्बुलेंस पर आशीष देते संत पापा फ्रांसिस एम्बुलेंस पर आशीष देते संत पापा फ्रांसिस

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन का एम्बुलेंस, रोम की सड़कों और गलियों में रात बितानेवाले गरीब लोगों की सेवा के लिए अर्पित किया।

पेंतेकोस्त रविवार को संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के एक एम्बुलेंस पर आशीष दी जिसका प्रयोग रोम के गरीब लोगों की सेवा में की जायेगी।

संत पापा ने उस एम्बुलेंस को संत पापा के कारितास कार्यालय को समर्पित किया, जिसे संत पापा के अनुदान विभाग के संचालक कार्डिनल कॉनराड क्राजेस्वस्की के जिम्मे में सौंपा गया है।  

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि एम्बुलेंस वाटिकन के फ्लीट का है और लाईसेंस प्लेट पर एससीवी (वाटिकन) अंकित है।

कहा गया है कि इसका प्रयोग विशेष रूप से सबसे गरीब लोगों को मदद देने के लिए किया जाएगा जो समाज में अदृश्य रूप में रहते हैं।  

परित्यक्त एवं अकेला
वक्तव्य में मोदेस्ता वालेन्ती की याद की गई है जो एक बुजूर्ग आवासहीन महिला थी। वह रोम की एक गली में रहती थी। 31 जनवरी 1983 को लम्बी ठंढ़ी रात में तेरमिनी स्टेशन के बाहर सोते हुए वह बीमार पड़ गयी।

कई राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश की किन्तु उसकी सफाई के अभाव में एम्बुलेंस वालों ने उसकी मदद करने से इन्कार कर दिया। चार घंटों के बाद किसी भी अस्पतालों ने उसकी जिम्मेदारी लेने से इन्कार कर दिया था अतः मोदेस्ता को पीड़ित आवस्था में जमीन पर छोड़ दिया गया था। अंत में जब उसकी मदद के लिए एक एम्बुलेंस पहुँची तो वह दम तोड़ चुकी थी।   

दल के सदस्य
नये एम्बुलेंस का प्रयोग संत पापा के अनुदान विभाग की देखरेख में अन्य पहलों के लिए भी की जायेगी। मरीजों को ले जाने के अलावा, उसका प्रयोग रोम के गरीबों के लिए मोबाईल क्लीनिक, करुणा क्लीनिक की माता के रुप में किया जाएगा जिसको संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण स्थित स्तम्भों के पास रखा जाएगा। इसके द्वारा आसपास के गरीब लोगों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा।

Add new comment

14 + 1 =