Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
येसु की नजर एवं हृदय को अपनी ओर आकर्षित करें
Monday, January 06, 2020
रोगियों को सम्बोधित कर संत पापा कहते हैं कि वे येसु की नजर एवं हृदय को अपनी ओर आकर्षित करें। ख्रीस्त हमें अपने दुःखभोग, मृत्यु और पुनरूत्थान द्वारा बुराई के चंगुल से छुड़ाते हैं। संत पापा स्वास्थ्य कर्मियों खासकर, चिकित्सकों, उपचारिकाओं, मेडिकल एवं प्रशासनिक अधिकारियों, सहायताकर्मियों एवं स्वयंसेवकों की भूमिका को स्वीकार करते हैं जो रोगियों की सेवा करते हैं। स्वास्थ्यकर्मियों की अपनी कमजोरी और दुर्बलताओं में वे महसूस करते हैं कि ख्रीस्त से सांत्वना और बल पाकर वे भी दूसरे भाई बहनों को सेवा और सहानुभूति प्रदान करने के लिए बुलाये गये हैं।
Add new comment