मृतकों को दफनाना दया का कार्य है, संत पापा

नई दिल्ली में कोविड-19 से मरे व्यक्ति को दफनाते हुए लोग  नई दिल्ली में कोविड-19 से मरे व्यक्ति को दफनाते हुए लोग

कोरोना वायरस जैसी महामारी जिसका संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है, इससे मरे लोगों के शवों को दफनाना एक कठिन काम है।

कोरोना वायरस जैसी महामारी जिसका संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है, इससे मरे लोगों के शवों को दफनाना एक कठिन काम है।संत पापा फ्राँसिस इस बात को समझते हुए उन लोगों को बल और उत्साह प्रदान करना चाहते हैं जो शवों को दफनाने का काम करते हैं कि यह न केवल एक साधारण काम है बल्कि एक पुण्य का काम भी है। उन्होंने 16 मई को एक ट्वीट प्रेषित कर उनके लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, "आज, हम मिलकर उन लोगों के लिए प्रार्थना करें, जो इस महामारी के समय में मृतकों को दफना रहे हैं, वे संक्रमित होने की जोखिम भी उठा रहे हैं। मृतकों को दफनाना दया का कार्य है।" 
 

Add new comment

11 + 5 =