प्रवासनः स्वागत, रक्षा, प्रोत्साहन और एकीकरण, संत पापा

संत पापा फ्राँसिस

18 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट वर्तमान में प्रवासन की चुनौतियों का सामना करने हेतु व्यवहारिक ठोस कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया।संदेश में उन्होंने लिखा, समकालीन प्रवासन से उत्पन्न चुनौतियों के प्रति हमारी प्रतिक्रिया को चार क्रियाओं में अभिव्यक्त किया जा सकता है: स्वागत, रक्षा, प्रोत्साहन और एकीकरण। यदि हम उन्हें व्यवहार में लाते हैं, तो हम ईश्वर और मनुष्य के शहर के निर्माण में मदद करेंगे। संत पापा ने अपने पुरोहिताभिषेक की 50 वर्षगांठ और जन्मदिन की की शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया।संदेश में उन्होंने लिखा, “मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हर जगह से मेरी पुरोहिताभिषेक की पचासवीं वर्षगांठ और मेरे जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं। मैं आपकी प्रार्थना के उपहार के लिए एक विशेष तरीके से धन्यवाद देता हूँ।”

Add new comment

1 + 4 =