प्रभु के समान हृदय धारण करें, संत पापा

येसु का पवित्र हृदययेसु का पवित्र हृदय

संत पापा फ्राँसिस ने 18 जून को एक ट्वीट प्रेषित कर सभी विश्वासियों को येसु के समान हृदय धारण करने के लिए प्रेरित किया। संत पापा ने संदेश में लिखा, "प्रभु कठोर अथवा वैचारिक हृदय में प्रवेश नहीं कर सकते। प्रभु ऐसे हृदय में प्रवेश करते हैं जो उनके समान : खुले और करुणामय हैं।" जून के महीने में येसु के पवित्र हृदय की विशेष भक्ति की जाती है।

Add new comment

2 + 0 =