पोप बेनेडिक्ट 16वें के बड़े भाई के निधन पर पोप फ्राँसिस की संवेदना

ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें के साथ संत पापा फ्राँसिस ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें के साथ संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें के बड़े भाई जॉर्ज रतजिंगर के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया है एवं अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है।

संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को निधन की खबर सुन संत पापा बेनेडिक्ट 16वें को एक संदेश भेजकर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

जॉर्ज रतजिंगर 96 साल के थे एवं उनका निधन बुधवार को रेजेन्सबर्ग के अस्पताल में हुआ।

संत पापा फ्राँसिस ने ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें को पत्र में लिखा, "ससम्मान सेवा निवृत संत पापा बेनेडिक्ट 16वें, "आपने अपने प्यारे बड़े भाई मोनसिन्योर जॉर्ज के निधन की खबर सबसे पहले मुझे देने की संवेदनशीलता दिखाई। मैं इस दुःख की घड़ी में आपको अपनी गहरी हार्दिक संवेदना दोहराता एवं आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करता हूँ।

मैं आपको उनकी दिवांगत आत्मा के लिए प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ ताकि जीवन के ईश्वर, अपनी करुणावान भलाई से उन्हें स्वर्गराज में प्रवेश पाने दें तथा सुसमाचार के विश्वासी इस सेवक को उनका पुरस्कार प्रदान करें।

मैं आपके लिए भी प्रार्थना करता हूँ, पिता ईश्वर से याचना करता हूँ तथा धन्य कुँवारी मरियम की मध्यस्थता द्वारा विन्ती करता हूँ कि आप ख्रीस्तीय आशा एवं कोमल दिव्य सांत्वना से बल प्राप्त कर सकें।"

पुनर्जीवित ख्रीस्त जो आशा एवं शांति के स्रोत हैं विश्वास में हमेशा आपसे संयुक्त रहें।"

Add new comment

7 + 0 =