दिव्यांगों व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए संत पापा ने की प्रार्थना

संत मर्था प्रार्थनालय में प्रार्थना करते संत पापा फ्राँसिससंत मर्था प्रार्थनालय में प्रार्थना करते संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने दो ट्वीट प्रेषित कर कोरोना वायरस से प्रभावित सभी दिव्यांग लोगों और उनकी सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रार्थना की। साथ ही प्रेरितों के साहस की चर्चा की।
 
1 ट्वीट
 संदेश में संत पापा ने लिखा, ʺहम उन नर्सों और डॉक्टरों को याद करें जिन्हें कोविद-19 से संक्रमित दिव्यांग लोगों की देख-भाल का मुश्किल काम सौंपा गया है। दिव्यांगों और उनकी सहायता करने वाले व्यक्तियों के लिए आइये हम मिलकर प्रार्थना करें।ʺ

2 ट्वीट
दूसरे ट्वीट में संत पापा ने पेंतेकोस्त के दिन पवित्र आत्मा के वरदान को ग्रहण करने और साहस के साथ ख्रीस्त के मिशन को आगे बढ़ाने हेतु सभी ख्रीस्तियों को प्रेरित किया।

संदेश में उनहोंने लिखा, ʺप्रभु के प्रेरितों में साहस कहाँ से आता है? यह पवित्र आत्मा का उपहार है। स्पष्टता - साहस - वो उपहार है जिसे प्रभु पेंतेकोस्त के दिन देते हैं। ख्रीस्तीय मिशन पवित्र आत्मा के उपहार से उत्पन्न होता है।ʺ

Add new comment

2 + 7 =