ख्रीस्तीय होने का अर्थ

प्रतीकात्मक तस्वीर

संत पापा फ्राँसिस ने  ट्वीट संदेश में सच्चा ख्रीस्तीय बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने संदेश में लिखा, "ख्रीस्तीय होने का अर्थ विचारधारा के द्वारा अपनी परिभाषा देना नहीं है जिससे कि आगे बढ़ा जा सके। ख्रीस्तीय होने का अर्थ है मुक्त होना क्योंकि हम साहसी हैं, क्योंकि हम प्रभु के शब्दों के प्रति विनम्र हैं।"

Add new comment

2 + 0 =