ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना सप्ताह का विषयःअतिथि-सत्कार

प्रतीकात्मक तस्वीर

संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर सभी ख्रीस्तियों को बेहतर इंसान, बेहतर शिष्य और एकजुट ख्रीस्तीय बनने के लिए अतिथि-सत्कार का अभ्यास करने की प्रेरणा दी।ख्रीस्तीय एकता हेतु वार्षिक प्रार्थना सप्ताह की शुरूआत 18 जनवरी को हुई जो 25 जनवरी को समाप्त होगी। इस सप्ताह में ख्रीस्तीय एकता के लिए विशेष प्रार्थना की जाती है। संत पापा ने बुधवार 22 जनवरी को दो ट्वीट कर सभी ख्रीस्तियों को मिलकर कमजोरों और लाचार लोगों का अतिथि-सत्कार करने के लिए प्रेरित किया।“इस वर्ष, ख्रीस्तीय एकता के लिए प्रार्थना सप्ताह का विषय अतिथि-सत्कार पर समर्पित है। विचारों को आगे बढ़ाते हुए दूसरे ट्वीट में लिखा,“एक साथ मिलकर अतिथि-सत्कार का अभ्यास, विशेष रूप से उन लोगों के प्रति जो सबसे कमजोर और लाचार हैं, हमें बेहतर इंसान, बेहतर शिष्य और एकजुट ख्रीस्तीय बनाएगा।”

Add new comment

8 + 6 =