कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु एकता की आवश्यकता

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्वर्ग की रानी प्रार्थना के लिए एकत्रित विश्वासीसंत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में स्वर्ग की रानी प्रार्थना के लिए एकत्रित विश्वासी

जब विश्व कोविड-19 महामारी के संकट से जूझ रहा है कई देशों में तनाव, विभाजन और हिंसा भी दिखाई पड़ रहे हैं तो सामान्य लोगों के जीवन को अधिक दयनीय बना रहा है। संत पापा ने इस महासंकट का सामना एकजुट होकर करने का आह्वान किया है।2 जून के ट्वीट संदेश में उन्होंने पवित्र आत्मा से प्रार्थना करने का आह्वान करते हुए लिखा है, "हमें पवित्र आत्मा के प्रकाश एवं शक्ति की आवश्यकता है। कलीसिया को इसकी आवश्यकता है ताकि वह सामंजस्य और साहस के साथ सुसमाचार का साक्ष्य दे सके। पूरे मानव परिवार को इसकी आवश्यकता है ताकि वह अधिक एकजुट होकर और विभाजित न होकर इस संकट से ऊपर उठ सके।"   

Add new comment

1 + 0 =