एक-दूसरे को कठिनाईयों एवं दुःख की घड़ी में न छोड़ें

संत पापा फ्रांसिस

संत पापा ने "चेलूले" के सदस्यों से आग्रह किया कि वे एक-दूसरे को कठिनाईयों एवं दुःख की घड़ी में न छोड़ें। उन्होंने आह्वान किया कि वे पल्ली समुदाय के जीवन को पुनः जागृत करें, यह सुनिश्चित करें कि यह ईश वचन को सुनने एवं ख्रीस्त के रहस्यों मृत्यु एवं पुनरूत्थान को मनाने का स्थान बने।संत पापा ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि कई कारणों से कई लोग पल्लियों से दूर चले गये हैं अतः लोगों में पुनः उत्साह भरने के लिए उनके जीवन और कार्यों तक पहुँचना अति आवश्यक है।यदि हमने अपने जीवन में ख्रीस्त से मुलाकात की है तब हम इसे सिर्फ अपने लिए नहीं रख सकते। हम इस अनुभव को दूसरों को अवश्य बाटेंगे, यही सुसमाचार का मुख्य मार्ग है।

Add new comment

1 + 7 =