ईश्वर हमारी प्रतीक्षा करते हैं, संत पापा फ्राँसिस

संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर मनुष्यों के लिए ईश्वर की दयालुता और गहरे प्रेम को उजागार किया।
संदेश में उन्होंने लिखा,“ईश्वर हमारी प्रतीक्षा करते हैं वे थकते नहीं और न ही हिम्मत हारते हैं। क्योंकि हम में से हर एक, उस बेटे के समान हैं जिन्हें वे फिर से गले लगाते हैं, वह सिक्का हैं जो फिर से मिल जाता है और वही भटकी भेड़ हैं जिसे वे बड़े दुलार से अपने कंधों पर डाले वापस लाते हैं।”

Add new comment

2 + 0 =