ईशवचन को फलदायी बनाना हम पर निर्भर है, संत पापा

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को दो ट्वीट कर सभी विश्वासियों से प्रभु के वचन को स्वीकार करने और फल लाने हेतु अपने आप को तैयार करने की प्रेरणा दी और विश्व सागर दिवस के अवसर पर इस महामारी के समय सभी समूद्री कार्यकर्ताओं के महान त्याग को स्वीकार करते हुए उनके और परिवार वालों के लिए प्रार्थना करने का कहा।

काथलिक पंचाग के पंद्रहवे रविवार के लिए चुना गया संत मत्ती के सुसमाचार पाठ 13:1-23 बीज बोने वाले दृष्टांत है। इस दृष्टांत पर मनन करते हुए संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर सभी ख्रीस्तियों को खुद को एक उपजाऊ जमीन बनने हेतु प्रेरित किया।

संदेश में उन्होंने लिखा, ʺआज का सुसमाचार हमें याद दिलाता है कि ईश्वर का वचन एक फलदायी और प्रभावी बीज है जिसे ईश्वर बड़ी उदारता के साथ हर जगह बिखेरता है। यदि हम चाहें, तो शब्द के बीज को उगने और बढ़ने में मदद करने के लिए जुताई कर अच्छी मिट्टी तैयार कर सकते हैं और सावधानी से खेती कर सकते हैं। इसे फलदायी बनाना हम पर निर्भर करता है।ʺ
 

Add new comment

2 + 9 =