Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
ईरान में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद संत पापा की संवेदना
संत पापा फ्राँसिस ने तार संदेश में कहा कि वे तेहरान के पास अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का खबर से बेहद दुखी हैं। वे मृतकों की आत्माओं को सर्वशक्तिमान ईश्वर को समर्पित करते है। वे मृतकों के परिवारों और संबंधियों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।संत पापा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे पीडितों के परिजनों को इस बड़े दुख को सहने और त्रासदी से उबरने की शक्ति और मन की शांति दें। ईरान की राजधानी तेहरान के खोमैनी हवाई अड्डे के पास आज बुधवार को यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन बोइंग 737-800 जेट हवाई अड्डे से स्थानीय समय अनुसार सुबह 6.12 बजे उड़ान भरी और लगभग आठ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार सभी 176 यात्रियों की मौत हो गई, अधिकांश लोग ईरान और कनाडा से थे। यह हादसा तेहरान के दक्षिण पश्चिमी उपनगर पारंद के पास हुआ।यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था कि अचानक यह हादसा हो गया।
Add new comment