क्योंकि यह आपकी ज़िंदगी का सवाल है।

आजकल के इस माहौल में जब ज्यादा चीज़े एक-दूसरे से छुपी नहीं है। लगभग सारी चीज़े स्पष्ट है तो हर लड़की चाहती है कि कोई लड़का उससे प्यार करें, उसे स्पेशल फील करवाए। उसके नखरे उठाये। और उसे इतना प्यार करे, जितना किसी ने कभी किसी से ना किया हो। हर लड़की अपने भावी पति को लेकर अपने मन में कई प्रकार के सपने संजोती है।
शादी के बाद एक लड़की का जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। एक लड़की जिस तरह शादी से पहले होती है उसका जीवन शादी के बाद वैसा नहीं रह जाता। शादी के बाद परिस्थितियाँ बदल जाती है।
मगर एक लड़की यही चाहती है कि उसका साथी कभी न बदले। आज के इस परिवेश में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रैंड होना कोई बड़ी बात नहीं है। शादी के पहले के रिश्ते से लड़की की उम्मीदें शादी के बाद बढ़ती चली जाती है। मगर शादी से पहले कोई लड़का किसी लड़की से जिस जूनून से प्रेम करता है, वह जूनून शादी के बाद कम होता चला जाता है। जिस कारण उनके रिश्तों में दूरियाँ घर कर लेती है। और उनका वैवाहिक जीवन दुःखमय हो जाता है।
मैं लड़कियों से, विशेषकर उन लड़कियों से कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूँ जो अपने प्रेमी से शादी करने जा रही है या अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। आप यह प्रश्न खुद से पूछ सकती हो, यदि इनके जवाब हां है तो आपको भविष्य में किसी प्रकार से कोई तकलीफ नहीं होगी। मैं आपसे पूछना चाहता हूँ-
• जब तुम्हारे यह काले घने सुन्दर बाल सफ़ेद हो जाएंगे या पूरी तरह से चले जाएंगे क्या तब भी वह आपको वैसे ही प्यार करेगा जैसे कि अभी करता है?
• जब आप अपना ख्याल खुद नहीं रख पाओगी तब क्या वह एक बच्चे की तरह आपका ख्याल रखेगा?
• जब आपके चेहरे पर झुर्रियाँ पड़ जायेगी तब भी क्या तुम उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की दिखोगी?
• जब तुम्हारी नजर कमजोर हो जायेगी, तब क्या वह तुम्हारी आँखें बनेगा?
• जब तुम्हारी याददाश्त कमजोर हो जायेगी, तब क्या वह तुम्हे प्यार से याद दिलाएगा?
• जब आपके घुटने दुखने लगेंगे और आपकी कमर भी झुकना बंद कर देगी, तब क्या वह तुम्हारे पैर के नाख़ून काटेगा?
• जब तुम उससे कुछ ना कहोगी या जब तुम ग़ुस्से में होओगी, क्या तब वह तुम्हे उस समय समझने की कोशिश करेगा ?
• क्या आपकी बातें शादी के बाद भी उसे मधुर लगेगी?
• क्या वह शादी के बाद भी प्रतिदिन सुबह-सुबह तुम्हे माथे पर चुम्बन करेगा ?
• क्या वह तुमसे किये वचनों का पालन पूरी ईमानदारी से करेगा?
• क्या वह तुम्हारे माता-पिता को अपने माता-पिता मानकर उसकी सेवा करेगा?
• क्या वह तुम्हारे भाई-बहन को अपने भाई-बहन मानकर, उनकी जिम्मेदारी उठाएगा?
• क्या वह शादी के बाद भी तुम्हारी उतनी ही इज्जत करेगा, जितनी की अभी करता है?
• क्या वह शादी के बाद सबकी मौजूदगी में आपसे आँखों के इशारे से बात करेगा?
• क्या वह तब भी झगड़ने के बाद तुम्हें मनाने के लिए ऊटपटाँग हरकतें करेगा?
• क्या वह आपकी भावनाओं की कद्र करेगा?
• क्या वह शादी के बाद लाड करेगा?
• क्या वह तुम्हें अपना आधा अंग मानकर स्वीकार करेगा?
• जब वह परेशान होगा क्या तब वह तुमसे सलाह लेगा या अपनी परेशानी तुम्हारे साथ साझा करेगा?
• क्या वह हर प्रकार की परिस्थिति में आपका साथ देगा?
• जब आप गर्भ धारण करोगी तो क्या वह आपका खास ख्याल रखेगा?
• क्या आजीवन तुम्हे इसी तरह प्यार करेगा?
• क्या वह तुम्हे हर रोज स्पेशल फील कराने की कोशिश करेगा?
• क्या वह पति के साथ-साथ एक दोस्त, एक पिता, एक टीचर, और एक सहयोगी बनकर तुम्हारा साथ देगा?
• क्या वह तुम्हारे बाद जिस लड़की से प्यार करेगा वह तुम्हारी ही अपनी लड़की होगी?
• क्या वह तुम्हारे दिल की धड़कन शादी के 50 साल बाद भी सुनना चाहेगा?
• क्या बुढ़ापे में भी वह तुम्हारी गोद में सिर रखकर आपसे बातें करेगा?
• क्या वह आपसे तब भी प्यार करेगा जब आपकी कमर 26 से 36 हो जायेगी?
• क्या वह शादी के 50 साल बाद भी आपको गले लगाना पसन्द करेगा?
ये प्रश्न मैं आपसे इसलिए नहीं पूछ रहा हूँ कि आपका तथाकथित बॉयफ्रेंड आपसे प्यार नहीं करता है, बल्कि ये सब मैं इसलिए पूछ रहा हूँ कि आपका भावी पति जब आपकी ज़िन्दगी में आये तो आपकी ज़िन्दगी हमेशा के लिए खुशियों से भर जाए। आप सिर्फ उस लड़के के लिए जिससे की आप प्यार करती हो और जिससे आप शादी करने वाली हो, उसके लिए अपना घर-बार, माता-पिता, भाई-बहन, रिश्तेदार, सखी-सहेलियों, गलियों, शहर यहाँ तक कि अपनी पहचान तक को छोड़कर उसके घर को सँवारने जा रही हो तो यह सब बातें और यह सब प्रश्न आपकी बहुत महत्त्व रखते है। एक बार अच्छे से इन प्रश्नों पर विचार करने तथा जवाब खोजने की कोशिश जरूर कीजियेगा। क्योंकि यह आपकी ज़िन्दगी का सवाल है।

Add new comment

1 + 10 =