स्वदेशी टीके के तीसरे चरण का परीक्षण आज से होगा

 Covaxin Covaxin

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भारत की देसी वैक्सीन पर बड़ी खबर सामने आई है। देसी वैक्सीन Covaxin ह्यूमन ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंच गई है।स्वदेशी टीके के तीसरे चरण का परीक्षण आज से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते 15 अगस्त को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कोरोना के तीनों वैक्सीन की अच्छी प्रगति के बारे में जानकारी दी थी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पाल ने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि बचाव कैसे करें। लापरवाही को कम करना होगा। मास्क, दो गज की दूरी का ध्यान रखना होगा। सड़क पर थूकना रोकना होगा। इससे कोरोना की पकड़ कमजोर होगी। सर्विलांस और कंटेनमेंट में कोई ढील नहीं देनी होगी। हमारा लक्ष्य कोरोना से होने वाली मृत्युदर को 1% से नीचे लाना है।

Add new comment

4 + 2 =