संत जोसेफ चर्च नंदानगर के फादर थॉमस राजमनीकम को कोविड योद्धा के रूप में सम्मानित किया। 

स्वतंत्रता दिवस पर कोविड प्रोटोकॉल करने और इस दिशा में उललेखनीय और बेहतर जनहित कार्य हेतू नेशनल फ्रंटियर मीडिया ग्रुप, दिल्ली द्वारा शहर के संत जोसेफ चर्च नंदानगर के फादर थॉमस राजमनीकम को वरिष्ठ पत्रकार श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा कोविड योद्धा खिताब तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मीडिया ग्रुप के स्थानीय प्रतिनिधि श्री राजेश शर्मा, नंदानगर कैथोलिक सभा के अध्यक्ष श्री शर्मन विंसेंट फ्रांसिस, रेनॉल्ड फ्रांसिस, सुनील रिफियल, गैब्रिएल फ्रांसिस उपस्थित थे।   

Add new comment

2 + 7 =