Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
युवाओं ने ऑनलाइन तलाशे जीवनसाथी।
इंदौर धर्मप्रान्त के इंदौर युवा और बुलाहट आयोग तत्वावधान में 18 वां परिचय सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया गया। ईसाई समाजजन के तकरीबन 90 प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों से मध्यप्रदेश , दिल्ली , महाराष्ट्र , राजस्थान , झारखण्ड , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश और ओडिशा से जूम ऑनलाइन पर भाग लिया। परिचय सम्मलेन के आयोजन का मुख्य मकसद युवाओं को मार्गदर्शन और नेतृत्व देना, साथ ही साथ सामाजिक ज़िम्मेदारी को निभाना था। इंदौर धर्मप्रांत के बिशप चाको ने ऑनलाइन परिचय सम्मलेन का शुभारम्भ प्रार्थना से किया। स्वामीजी ने अपने आशीर्वचन में में कहा कि विवाह एक पवित्र संस्कार है। कोरोना महामारी के चलते विवाह | योग्य युवा- युवतियों के लिए ऑनलाइन मंच अपने जीवन साथी तलाशने का सबसे उत्तम मंच है। उन्होने आगे कहा कि जिसे ईश्वर ने | जोड़ा है उसे मनुष्य अलग न करें। ईश्वर का वचन हमारे बीच विध्यमान है , जीवित ओर सक्रिय है। आयोजक फा.सुमित ताहिर ने पवित्र बाइबिल से प्रभु वचन का पठन किया गया। तत्पश्चात उन्होने ऑनलाइन आयोजन के आवश्यक दिशानिर्देश दिये। प्रत्येक प्रतिभागी को पांच से सात मिनिट का समय दिया गया। फादर सुमित ताहिर ने कहा कि सम्मेलन के सभी प्रतिभागियों का आगे की प्रकिया को सहज़ और जारी रखने के लिए एक व्हाट्सऐप्प ग्रुप बनाया गया। जिसमें सभी प्रत्याशियों के नाम , पता और उनकी प्रोफाइल फोटो को प्रेषित किया जाएगा। कमिटी की सदस्य सिस्टर सुशीला ने बताया कि प्रतिभागी के बोलने के दौरान उनकी प्रोफाइल फोटो और मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दिखाया गया ताकि अन्य प्रतिभागी उनका नंबर नोट कर सकें और आवश्यकतानुसार सम्पर्क कर सकें। उनके अभिभावकों को भी को अपनी बात रखने और स्पष्टिकरण का मौका दिया गया। ऑनलाइन सम्मेलन में प्रतिभागियों ने अपने मन की बात जाहिर की। दिल्ली से नताशा दीप्ति ने बताया कि जब से हम सभी कोरोना महामारी के शिकार हुए है तब से बड़ी संख्या में एकत्रित होना प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन मैं सोशियल मीडिया की आभारी हूँ। ऑनलाइन मंच इस तरह की गतिविगियों के लिए एक वरदान है। यह परिवार के साथ विशेष रूप से माता - पिता और करीबी रिश्तेदारों के साथ सीधे बातचीत करने का सुनहरा अवसर है। मेरा मानना है कि शादी एक पवित्र बंधन और एक संस्कार है। प्रतिभागी मुकुल अजमेर राजस्थान का रहने वाला है। मेरे लिए ऑनलाइन सम्मेलन पहली बार था। यह विवाह संबंध को समझने और परखने में सेतु का काम करता है। कोरोना महामारी के समय एक एक जगह से जगह दुसरी जाना मुशकिल सा हो गया है लेकिन ऑनलाइन परिचय सम्मेलन बहुत ही सुनहरा मौका था, इसमें मैंने पूरे परिवार के साथ भाग लिया। भले ही ऑनलाइन सम्मेलन पर यह मुझे विश्वसनीय मंच लगा। कार्यक्रम के अंत में युवा और बुलाहट आयोग इंदौर के निर्देशक फादर सुमित ताहिर ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Add new comment