अमरीकी कैपिटल में अराजकता के बाद कार्डिनल ग्रेगोरी की शांति अपील।

वाशिंगटन के काथलिक महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विल्टन ग्रेगोरी ने अमरीकी कैपिटल हिल पर डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा मचाये गये अराजक फसाद की निन्दा करते हुए प्रार्थना एवं शांति की अपील की है।

स्वतंत्रता की विरासत का अपमान सबका अपमान :- कार्डिनल विल्टन ने बुधवार सन्ध्या एक वकतव्य जारी कर कहा, "हमारा संयुक्त राज्य कैपिटल एक पवित्र भूमि और एक ऐसी जगह है जहाँ शताब्दियों के अन्तराल में लोगों ने अपने विभिन्न मत प्रकट किये हैं तथा विविध विचारों का प्रतिनिधित्व करते हुए सही प्रदर्शन किया है।"

उन्होंने कहा, "उस इमारत में स्वतंत्रता की विरासत का अनादर और अपमानित किये जाने से हम सबको अपने अधिकारों के उल्लंघन का एहसास होना चाहिये।"

"भड़काऊ" बयानबाजी बन्द की जाये:- संयुक्त राज्य अमरीका के लिये इस संवेदनशील क्षण में कार्डिनल ग्रेगोरी ने "विभाजनकारी" और "भड़काऊ" बयानबाजी के अंत के लिए प्रार्थना का आग्रह किया तथा कहा कि जो लोग "भड़काऊ एवं उत्तेजक भाषा का उपयोग करते हैं उन्हें हमारे देश में बढ़ती हिंसा को भड़काने की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिये।"

चुनाव परिणामों के प्रमाणन के विरोध में, बुधवार दोपहर को, ट्रम्प के अराजक समर्थकों ने अमरीकी कैपिटल इमारत में घुसकर हिंसा एवं तोड़-फोड़ मचाई थी जिसमें कम से कम चार व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाईडन की जीत के सर्टिफिकेशन समारोह को रोकने के लिये ट्रम्प के भड़काऊ भाषण सुनने के बाद उनके समर्थकों ने फसाद मचाया था। 

Add new comment

1 + 1 =