प्रत्यारोपण के लिए दिल पहुँचा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, दिल को सुरक्षित पहुँचाया।  

हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद दिल को सुरक्षित अस्पताल तक पहुँचाया। अस्पताल ने एक सफल हृदय प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया। 
हेलीकॉप्टर ने दिल लेकर सैन डिएगो से लेकर लॉस एंजिलिस के लिए उड़ान भरी थी मगर गंतव्य पर पहुंचे से पहले की लैंडिंग करते वक्त हादसा हुआ और हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्धटना के पायलट को मामूली सी चोट आई है इसके अलावा किसी के भी हताहत होने की पुष्टि अभित तक नहीं हुई है। 
घटना के फुटेज में हेलीकॉप्टर अस्पताल की छत पर दुर्घटनाग्रस्त पड़ा हुआ दिखा। बचावकर्मी द्वारा अंग को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दुर्धटना के बावजूद दिल को  किसी प्रकार की कोई हानि नही हुई थी। 
अस्पताल के प्रवक्ता बताया कि मरीज और हम दिल के आने का इंतज़ार कर रहे थे।
प्रवक्ता ने कहा, "गिराए जाने के बाद दिल ठीक था।"
लॉस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के केक हॉस्पिटल में यह घटना शुक्रवार को घटित हुई। अधिकारियों का कहना है कि विमान के छत से टकराने वाले हेलीपैड पर दुर्घटनाग्रस्त होने पर पायलट को मामूली चोटें आईं, जबकि विमान में सवार दो अन्य लोग कथित रूप से ठीक हैं। अस्पताल ने कहा दुर्जघटना में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई और रोगी की देखभाल भी बाधित नहीं हुई।

अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Add new comment

10 + 2 =